• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज से पटना जा रही बस के नशे में धुत ड्राइवर को यात्रियों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले। यात्रियों की सतर्कता ने टाली बड़ी दुर्घटना।

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

किशनगंज से पटना जा रही बस के नशे में धुत चालक को यात्रियों ने दबोचा, अररिया में पुलिस के हवाले किया, नगर थाना पुलिस ने पेश की मिसाल, यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया

गत रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे, किशनगंज से पटना जा रही चंद्रलोक ट्रेवल्स की बस में यात्रियों ने चालक को शराब के नशे में पाया। चालक न केवल खतरनाक तरीके से बस चला रहा था, बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहा था। इस घटना के कारण बस में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।

घटना का पूरा विवरण

बस संख्या BR 01PB 4975 रविवार रात किशनगंज से पटना के लिए रवाना हुई थी। यात्रियों ने बताया कि बस चालक अमीश चंद्र कुमार (पिता ओमप्रकाश सिंह उर्फ राजू) शराब के नशे में बस चला रहा था। सड़क पर बस को लहराते हुए चलाने के कारण कई बार राहगीरों की जान खतरे में पड़ी।

यात्रियों की सूझबूझ
बस अररिया जीरो माइल पहुंचते ही यात्रियों ने चालक से बस रुकवाई। चालक बस रुकते ही चाबी लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन यात्रियों ने उसे पकड़ लिया। बस में मौजूद युवती क्रिस्टीना ने तत्परता दिखाते हुए 112 पुलिस वाहन को सूचना दी।

पुलिस की तत्काल कार्रवाई
नगर थाना पुलिस के एसआई अजय कुमार यादव और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बस को अपने कब्जे में लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद चालक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।

यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था

घटना के बाद, पुलिस ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की। पूर्णिया से अररिया की ओर आने वाली बसों में जगह नहीं मिलने के कारण, पुलिस ने जीरो माइल से एक खाली बस मंगवाई। देर रात करीब ढाई बजे यात्रियों को इस बस के जरिए पटना के लिए रवाना किया गया।

बस जब्त, चालक पर होगी कड़ी कार्रवाई

अररिया के एसपी अमित रंजन ने जानकारी दी कि बस को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

घटना से जुड़ी मुख्य बातें

यात्रियों का अनुभव

युवती क्रिस्टीना ने बताया, “ड्राइवर की लापरवाही से सभी यात्री डर गए थे। पुलिस को बुलाने के बाद राहत मिली। पुलिस की तत्परता से हम सुरक्षित बच सके।”

यात्री साकिब अनवर ने कहा, “अगर समय पर बस नहीं रोकी जाती, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *