प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया, आरएस थाना क्षेत्र स्थित कोशी रेलवे कॉलोनी में बुधवार को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। अज्ञात चार चोरों ने रेलवे कॉलोनी के सरकारी अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मंगलवार की दोपहर, चार चोरों ने पहले कॉलोनी के विभिन्न अपार्टमेंट्स की रेकी की और फिर दो आमने-सामने बने फ्लैट्स के मुख्य दरवाजों के ताले को धारदार हथियार से काटकर अंदर घुस गए। चोरी की घटना में करीब 3 लाख रुपये के कीमती सामान, जिसमें लैपटॉप, सोने की अंगूठियां, मोबाइल फोन, चार्जर और नगद रुपये शामिल थे, चोरी हो गए।
पहले पीड़ित प्रकाश कुमार, जो टेक्नीशियन-थ्री ग्रुप-सी पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि वह पर्व के बाद सोमवार को घर से बाहर गए थे। जब वह मंगलवार दोपहर में अपने फ्लैट पर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर जाकर पाया कि उनका लैपटॉप, सोने की अंगूठियां, मोबाइल फोन, चार्जर और नगद पैसे गायब थे। वहीं दूसरे पीड़ित संजीव कुमार, जो उसी कॉलोनी के अन्य फ्लैट में रहते हैं, ने बताया कि उनके फ्लैट के बैग से एक सोने की अंगूठी और एक चेन चोरी हो गए थे।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों पीड़ितों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और पाया कि दुर्गा मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चार युवक रेलवे कॉलोनी से निकलते हुए दिखे। फुटेज में यह भी देखा गया कि ये युवक टोटो में बैठकर जल्दी-जल्दी स्टेशन की तरफ भागते हुए नजर आए। इसके बाद, पीड़ितों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि ये युवक शिवपुरी क्षेत्र में उतरकर उस तरफ जा रहे थे।
टोटो चालक से पूछताछ में यह भी पता चला कि चारों युवक शिवपुरी में उतरकर गायब हो गए थे। इसके बाद, पीड़ित प्रकाश कुमार ने घटना की सूचना जीआरपी थाना में दी, जबकि रोहित कुमार का फोन स्विच ऑफ था। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
