प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के हरवा चौक स्थित एक गोदाम में पुलिस ने छापेमारी कर एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 4500 लीटर प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप जब्त किया है। यह कार्रवाई सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव झा की टीम ने की। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जोकीहाट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एक गोदाम में बड़ी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप रखा गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर गोदाम पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान 4500 लीटर कोडिनयुक्त कोरेक्स कफ सिरप जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा, गोदाम के बाहर खड़ी एक ट्रक और पिकअप वैन को भी जब्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की गई, तो वे इस बात का सही जवाब देने में असमर्थ पाए गए कि इतनी बड़ी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप क्यों रखा गया था, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ये तस्कर नशे के रूप में इन पदार्थों का सेवन करने के लिए स्टॉक कर रहे थे।
अमित रंजन ने कहा कि जिले में कोरेक्स जैसी नशीली कफ सिरप का सेवन बड़ी संख्या में लोग नशे के रूप में करते हैं, और यही वजह है कि नेपाल से लगे सीमावर्ती इलाकों में इस तरह का गोरखधंधा लगातार फल-फूल रहा है।
