प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेले गए 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट ने आयुष-11 अररिया को 4 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट ने 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाए। इमरान ने 36 रन, हामिद ने 23 रन और आकिब ने 28 रन का योगदान दिया। आयुष-11 अररिया की ओर से निखिल और अमन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि अविनाश ने 2 विकेट लिए।
जवाबी पारी में आयुष-11 अररिया 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 124 रन ही बना सकी। अविनाश ने 45 रन और शुभम ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया। एंबीशन क्रिकेट क्लब की तरफ से सद्दाम ने 4 विकेट, शम्स रेजा ने 3 विकेट और फिरोज ने 1 विकेट हासिल किया।
इस मैच में एंबीशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट ने 4 रन से जीत हासिल की, और मैच के मैन ऑफ द मैच सद्दाम रहे। मैच के अंपायर अनामी शंकर और तनवीर आलम थे।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, विवेक प्रकाश, सरवन और ग्राउंड्स मैन राजेश मौजूद थे। संघ द्वारा बताया गया कि गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में नरपतगंज क्रिकेट क्लब और अररिया क्रिकेट अकादमी रेड के बीच रोमांचक मुकाबला होगा।