प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार तस्करों के पास से 21 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस संबंध में नगर थाना के एसआई अंकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनगंज का एक निवासी और तीन सुपौल निवासी युवक गांजे की खेप लेकर जीरो माइल स्थित एक चाय की दुकान पर बैठे हैं।
जब पुलिस टीम चाय दुकान के पास पहुंची, तो चारों तस्कर खड़ी बस की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और तलाशी ली। इस दौरान चारों के बैग और झोलों से कुल 21.4 किलो गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान किशनगंज के कल्टीक्स चौक निवासी विनोद पासवान (25), सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ निवासी चंदन गुप्ता (20), संतोष कुमार गुप्ता (34) और भोला प्रसाद गुप्ता (34) के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि चारों तस्कर पुलिस को देख भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। गांजे की बरामदगी के बाद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि ये आरोपित पूर्व से नशीली पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे और अररिया सहित आसपास के क्षेत्रों में गांजे की सप्लाई करते थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अन्य तस्करों के पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है।