सारस न्यूज़, अररिया।
समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों और प्रशाखाओं के प्रधान सहायकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक परमान सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी (स्थापना), वसीम अहमद ने की।
बैठक में मुख्य रूप से निम्न विषयों की गहन समीक्षा की गई:
- सेवान्त लाभ मामलों की प्रगति
- रोकड़ पंजी संधारण
- बायोमैट्रिक उपस्थिति
- विभागीय कार्यवाही की अद्यतन स्थिति
- राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद् से संबंधित तारांकित/अतारांकित ध्यानाकर्षण प्रश्न
- लोक शिकायत/जन शिकायत के तहत जिला पदाधिकारी के जनता दरबार, आयुक्त कार्यालय, CM-E Compliance Dashboard और CPGRAMS में लंबित मामलों का निष्पादन
- लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग और लोक सूचना का अधिकार के अंतर्गत लंबित मामले
- सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी से संबंधित लंबित प्रकरण
- एसी/डीसी विपत्र और नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की स्थिति।
बैठक के दौरान प्रभारी पदाधिकारी (स्थापना) ने प्रधान सहायकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। बैठक में संबंधित पदाधिकारी, सभी कार्यालयों के प्रधान सहायक और लिपिक मौजूद रहे।