सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज के एनएच-327ई पर पौआखाली के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने एक फोर व्हीलर वाहन पर पत्थर फेंककर उसका शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब मधुबनी से गलगलिया जा रही सुजुकी कंपनी की गाड़ी (वाहन संख्या WB74BT1148) हाईवे पर पहुंची।
वाहन चालक पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि अचानक कुछ अज्ञात युवकों ने गाड़ी पर पत्थर फेंका और भाग गए। घटना के बाद चालक ने गाड़ी को किनारे रोककर स्थिति का जायजा लिया, तो पाया कि गाड़ी का आगे का शीशा पूरी तरह टूट चुका था। इसी दौरान, कुछ युवक भागते हुए दिखाई दिए। चालक ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पर दी और लोकेशन साझा की। लेकिन, सूचना देने के बावजूद आधे घंटे तक कोई पुलिस गश्ती वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस की मदद न मिलने से निराश चालक अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।
चालक ने कहा कि हाईवे पर इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसी घटनाओं में शामिल युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। खबर लिखे जाने तक वाहन चालक ने इस घटना के संबंध में किसी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी।
