राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मध निषेध अधिनियम के तहत शराब सेवन और तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार और टीम ने किशनगंज शहर के ब्लॉक चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया।
अभियान के दौरान, बंगाल की ओर से शराब लोडकर आ रही एक कार को ब्लॉक चौक पर रोका गया और उसकी जांच की गई। जांच में कार से 268 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब को जब्त कर कार को जप्त कर लिया। हालांकि, इस दौरान तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम ने तस्कर की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।