सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
तीसरे चरण के पैक्स चुनाव 2024 के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 25 और सदस्य पद के लिए 110 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के 20 पैक्स में से 17 पैक्सों में तीसरे चरण में चुनाव होना है, जिनमें भाटाबाड़ी, समेश्वर, झिलझिली, गुआबारी, अलताबाड़ी, गांगी, लौचा, महेशबथना, झींगाकाटा समेत अन्य शामिल हैं। वहीं, अपरिहार्य कारणों से चंदवार मिलिक, देशीयाटोली, और निशंदरा पैक्सों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
प्रखंड क्षेत्र के 17 पैक्सों में होने वाले चुनाव के लिए 16 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जो 18 नवंबर तक चली। नामांकन पत्रों की समीक्षा मंगलवार और बुधवार को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 नवंबर निर्धारित की गई है, उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन भी होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती ने बताया कि इन 17 पैक्सों में मतदान 29 नवंबर को होगा। मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मतगणना 30 नवंबर को सुबह 8 बजे से प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित व्यापार मंडल में होगी।
नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे, जहां अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए वर्गवार अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किए। अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने वालों की भारी भीड़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में देखी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 73 और सदस्य पद के लिए कुल 201 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।