Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में फारबिसगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात आलम टोला रोड स्थित अली टोला के समीप एक लॉज में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्तार युवकों की पहचान मो. राशिद (पिता: मो. खुर्शीद आलम, ट्रेनिंग स्कूल चौक, वार्ड संख्या 22, फारबिसगंज), मो. इम्तियाज (पिता: मो. कैय्युम, बेलई पोठिया, वार्ड संख्या 04, फारबिसगंज), और मो. सलमान (पिता: मो. शहनवाज, आलम टोला, वार्ड संख्या 22, फारबिसगंज) के रूप में हुई है।

मंगलवार को आदर्श थाना परिसर में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने गिरफ्तार युवकों से गहन पूछताछ की। एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल क्षेत्र में अवैध हथियार और मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि आलम टोला रोड के पास एक लॉज में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और कार्रवाई के दौरान तीनों युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हथियार खरीदने और बेचने से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले की जांच से यह पता चला है कि हथियार तस्करी का कनेक्शन फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थानाक्षेत्र और सीमावर्ती जिलों तक फैला हुआ है। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 690/24 दर्ज की गई है और इन्हें न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, राज नंदनी सिंहा, शैलेन्द्र कुमार, उपेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, प्रशिक्षु पुअनि अमित राज, टाइगर मोबाइल जवान अंकित कुमार और प्रिंस कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *