
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी के गगारुजोत में ब्राउन शुगर बेचने आए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके पास से 132 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। आरोपी का नाम हमजा शेख है। वह मालदा के वैष्णवनगर का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गगारूजोत में ब्राउन शुगर देने के दौरान दो लोगों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। स्थानीय लोगों को जब पता चला तो वे मादक व्यवसायी को पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद खोरीबाड़ी के पानीटंक चौकी की पुलिस और एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 132 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बाद में पुलिस उसे गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी पुलिस को सौंपा दिया गया। आरोपी बुधवार को सिलीगुड़ी अदातल में पेश किया जायेगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।