सारस न्यूज़, अररिया।
जिला मुख्यालय स्थित अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रहे 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 10वां मैच अररिया डिफेंडर और नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। अररिया डिफेंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नरपतगंज क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के जयंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 रन बनाए, जबकि अरमान ने 23 रन और कुश ने 22 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अररिया डिफेंडर के बद्रुजमा ने 3 विकेट, फौजान ने 2 विकेट, और अशरफ ने 2 विकेट झटके।
जवाब में अररिया डिफेंडर की टीम ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया लेकिन 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी। टीम के फौजान ने 42 रन, अमन ने 33 रन और बद्रुजमा ने 22 रन बनाए। नरपतगंज क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों में जयंत, मिथिलेश, और रौनक ने 2-2 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में नरपतगंज क्रिकेट क्लब ने 19 रन से जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए जयंत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच के अंपायर: अनामी शंकर और गुलशन। उपस्थित गणमान्य व्यक्ति: जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, और वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, परवेज आलम, विवेक प्रकाश, सरवन, एवं ग्राउंड्स मैन राजेश। अगला मैच: गुरुवार को इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए अररिया और एफसीएबी फारबिसगंज के बीच खेला जाएगा।