सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार (भा.प्र.से) ने आज सदर अस्पताल, अररिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। साथ ही, बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में प्रसव वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी, रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और पैथोलॉजिकल सेवाओं की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने ओपीडी में आए रोगियों से बातचीत कर अस्पताल की सेवाओं की जानकारी ली, और समग्र रूप से व्यवस्थाओं से संतुष्ट पाए गए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि चिकित्सक केवल उन दवाओं का परामर्श दें जो अस्पताल के भंडार में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, रोगियों को उपलब्ध सभी सुविधाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने रक्त संग्रहण को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही, जिला अग्निशाम पदाधिकारी के समन्वय से फायर सेफ्टी के लिए सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाने का भी आदेश दिया।
डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाकर अस्पताल में नियमित साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय सिविल सर्जन अररिया, डीपीएम स्वास्थ्य, अन्य स्वास्थ्य अधिकारी, और जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।