पिछले गुरुवार से मुजफ्फरपुर के तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय स्थित रविनंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में 6 दिवसीय बिहार राज्य एमेच्योर रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका समापन सोमवार को होगा। इस प्रतियोगिता में कुल 9 चक्र होंगे, और 4 पुरुष और 4 महिला विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त होगा।
इस प्रतियोगिता में जिले से आयुष आनंद, हार्दिक प्रकाश, मोहम्मद अमानुल्लाह, अंशुमन राज, और शौर्य आनंद भी शामिल हुए हैं। दूसरे चक्र के समाप्ति तक, अंशुमन (रेटिंग- 1510) और मोहम्मद अमानुल्लाह (1443) ने 2-2 अंक अर्जित किए, जबकि शौर्य और हार्दिक ने 1-1 अंक हासिल किए हैं।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने इस जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, भागलपुर, जहानाबाद समेत राज्य के कुल 30 जिलों से 217 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिनमें से 72 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त हैं।
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संघ परिवार के कई सदस्य, जैसे युगल किशोर तोषनीवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आंची देवी जैन, डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, डॉक्टर इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, ए. कविता जूलियाना, सुशांत गोप, मनीष दफ्तरी, राकेश रंजन जायसवाल, आयेशा खातून, पंकज भार्गव, अतुल रोशन, तहफीमूर रहमान, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल, अभिषेक कुमार, बापी चंद्र बणिक, जय किशन प्रसाद, सुनीता अग्रवाल, डॉक्टर (प्रोफेसर) लिपि मोदी, रचना कुमारी और अन्य ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
पिछले गुरुवार से मुजफ्फरपुर के तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय स्थित रविनंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में 6 दिवसीय बिहार राज्य एमेच्योर रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका समापन सोमवार को होगा। इस प्रतियोगिता में कुल 9 चक्र होंगे, और 4 पुरुष और 4 महिला विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त होगा।
इस प्रतियोगिता में जिले से आयुष आनंद, हार्दिक प्रकाश, मोहम्मद अमानुल्लाह, अंशुमन राज, और शौर्य आनंद भी शामिल हुए हैं। दूसरे चक्र के समाप्ति तक, अंशुमन (रेटिंग- 1510) और मोहम्मद अमानुल्लाह (1443) ने 2-2 अंक अर्जित किए, जबकि शौर्य और हार्दिक ने 1-1 अंक हासिल किए हैं।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने इस जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, भागलपुर, जहानाबाद समेत राज्य के कुल 30 जिलों से 217 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिनमें से 72 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्राप्त हैं।
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संघ परिवार के कई सदस्य, जैसे युगल किशोर तोषनीवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आंची देवी जैन, डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, डॉक्टर इच्छित भारत, धनंजय जायसवाल, ए. कविता जूलियाना, सुशांत गोप, मनीष दफ्तरी, राकेश रंजन जायसवाल, आयेशा खातून, पंकज भार्गव, अतुल रोशन, तहफीमूर रहमान, सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल, अभिषेक कुमार, बापी चंद्र बणिक, जय किशन प्रसाद, सुनीता अग्रवाल, डॉक्टर (प्रोफेसर) लिपि मोदी, रचना कुमारी और अन्य ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।