सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी अनिक कुमार ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आत्मन सभागार में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कर्मियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बाल विवाह मुक्त अररिया बनाने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाल विवाह के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और अधिक बाल विवाह वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए। अभियान में आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों और आशा कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि किसी भी क्षेत्र में बाल विवाह होने की स्थिति में तुरंत पंचायत के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित थाना के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी (CWPO), अनुमंडल पदाधिकारी, या जिला स्तर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी और जिला कल्याण पदाधिकारी को इसकी सूचना दें।

टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार
जिलाधिकारी ने बाल विवाह से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग के लिए 1098 और 181 टोल फ्री नंबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सहायक निदेशक (जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग), बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (रानीगंज), जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ (जिला हब अररिया), जिला समन्वयक (पोषण अभियान), महिला पर्यवेक्षिकाएं, वन स्टॉप सेंटर अररिया के कर्मी, पीरामल फाउंडेशन, सेव द चिल्ड्रन (बाल रक्षा भारत), और जागरण कल्याण भारती के जिला समन्वयक सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस पहल का उद्देश्य जिले को बाल विवाह मुक्त बनाना और समाज में जागरूकता फैलाकर बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण करना है।