सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 19वां मैच एसीए ब्ल्यू और डीसीए ग्रीन के बीच खेला गया। डीसीए ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
डीसीए ग्रीन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 47 रन, संजीव ने 41 रन और अंकित ने 34 रन का योगदान दिया। एसीए ब्ल्यू की गेंदबाजी में निशार, जयलाल और अभिषेक ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी एसीए ब्ल्यू की टीम 21.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 118 रन ही बना सकी। एसीए ब्ल्यू की ओर से साहिल ने 44 रन और अमन ने 17 रन का योगदान किया। डीसीए ग्रीन की गेंदबाजी में अक्षय ने 3 विकेट, संगम ने 2 विकेट और संजीव ने 1 विकेट लिया।
इस प्रकार, डीसीए ग्रीन ने इस मैच में 82 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए ग्रीन के संजीव को दिया गया।
अंपायर की भूमिका में अनिकेत झा और अश्वनी कुमार उपस्थित थे। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता और वरिष्ठ सदस्य अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू, ग्राउंड्समैन राजेश सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। बताया गया कि शनिवार को होने वाला मैच एसीए रेड और हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी के बीच खेला जाएगा।