अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रहे 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के 20वें मैच में एसीए रेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी को 8 विकेट से पराजित किया।
हामिद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम 18.4 ओवर में मात्र 75 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से काशिफ ने 23 रनों का योगदान दिया। एसीए रेड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें उज्ज्वल राज ने 4 विकेट, शहीद ने 2 विकेट और आयुष ने 1 विकेट चटकाए।
जवाबी पारी में एसीए रेड ने मात्र 10.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 76 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। टीम के बल्लेबाज आदर्श ने 33 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आयुष ने नाबाद 18 रन बनाए। हामिद क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रफीक और अर्पित ने 1-1 विकेट लिया।
एसीए रेड के उज्ज्वल राज को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।
इस मैच में अंपायरिंग की भूमिका अनामी शंकर और जयप्रकाश गुप्ता ने निभाई। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता और अन्य सदस्य जैसे गोपेश सिन्हा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार और मनीष कुमार मन्नू उपस्थित रहे।
अगला मुकाबला: रविवार को एसीए रेड और हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी के बीच पुनः एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में चल रहे 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के 20वें मैच में एसीए रेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी को 8 विकेट से पराजित किया।
हामिद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम 18.4 ओवर में मात्र 75 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से काशिफ ने 23 रनों का योगदान दिया। एसीए रेड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें उज्ज्वल राज ने 4 विकेट, शहीद ने 2 विकेट और आयुष ने 1 विकेट चटकाए।
जवाबी पारी में एसीए रेड ने मात्र 10.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 76 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। टीम के बल्लेबाज आदर्श ने 33 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आयुष ने नाबाद 18 रन बनाए। हामिद क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रफीक और अर्पित ने 1-1 विकेट लिया।
एसीए रेड के उज्ज्वल राज को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।
इस मैच में अंपायरिंग की भूमिका अनामी शंकर और जयप्रकाश गुप्ता ने निभाई। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता और अन्य सदस्य जैसे गोपेश सिन्हा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार और मनीष कुमार मन्नू उपस्थित रहे।
अगला मुकाबला: रविवार को एसीए रेड और हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी के बीच पुनः एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
Leave a Reply