सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोट थाना के समीप स्थित ताराचंद धानुका एकेडमी के प्रांगण में सिलीगुड़ी की संस्था ब्लड वॉरियर्स सिलीगुड़ी और लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी राइजिंग स्टार के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक राजदीप धानुका ने बताया कि रक्तदान को लेकर समाज में भ्रांतियां बहुत हैं। यही वजह है कि रिश्तेदार ही नहीं परिवार के सदस्य भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान से कतराते हैं, लेकिन इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए ताराचंद धानुका एकेडमी (टीडीए) के द्वाराअपनी सामाजिक गतिविधियों की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जागरूकता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से आप मरीजों को नई जिंदगी दे सकते हैं। रक्तदान करने से कोलेस्ट्रॉल स्तर कम होने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रक्त दान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं इस रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। संग्रहित रक्त लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। इसे मौके पर संस्था के भरत अग्रवाल व टीडीए के निदेशक राजदीप धानुका की गरिमामय उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में टीडीए के प्राचार्य संजय कुमार झा, प्रबंधक दीनानाथ पांडे, सहायक शिक्षक राजन मंडल, त्रिलोकनाथ झा, आशिका छेत्री, दीप सोनी लिंबू, मनन अली सहित ने सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने अपनी भूमिका निभाई।