सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
आम उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड की शाखा बहादुरगंज के सौजन्य से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का शुभारंभ 9 दिसंबर को मोहम्मदनगर पंचायत के खोदागंज में हुआ। इसके बाद 10 दिसंबर को बागीचा हाट, 11 दिसंबर को बनगामा, 12 दिसंबर को फुलबन, 13 दिसंबर को देसियाटोली, और 14 दिसंबर को गांगी हाट में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस संबंध में कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान उपभोक्ताओं की नई विद्युत कनेक्शन, कृषि कार्य हेतु कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन, गलत बिल का सुधार, मीटर संबंधी शिकायतों, भुगतान की समस्याओं और आपूर्ति से जुड़ी अन्य शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना (भाग द्वितीय) के तहत किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड, जमीन की लगान रसीद और एक फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होना होगा।
कनीय अभियंता ने यह भी बताया कि जल्द ही सर्वे कर किसानों के खेतों तक बिजली के पोल, तार और मीटर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी जरूरतमंद किसानों से अपील की कि वे शिविर में आकर योजना का लाभ उठाएं और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं। सरकार की इस पहल के तहत हर खेत तक बिजली पहुंचाने और कृषि कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है।