राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि विभाग, आत्मा, उद्यान विभाग, गव्य विकास, पशुपालन, मत्स्य, विद्युत सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी ने रबी मौसम में उर्वरकों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उर्वरक की बिक्री पर सतत निगरानी रखी जाए। सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय छापामारी दलों को निर्देशित किया गया कि उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापेमारी करें। किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना मिलने पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अपने विभागों की योजनाओं में समयबद्धता से 100% लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (रसायन, कृषि अभियंत्रण, शस्य प्रक्षेत्र), जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रभारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (विद्युत प्रमंडल एवं लघु सिंचाई), जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।