सारस न्यूज, अररिया।
सोमवार को भूतत्व विभाग के दारोगा अरमान अली ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालू-मिश्रित मिट्टी लदी एक ट्रैक्टर को जप्त कर जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में दारोगा ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोगबनी के दक्षिण माहेश्वरी इलाके में परमान नदी के किनारे से अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना पर जांच के दौरान दक्षिण माहेश्वरी रेलवे गुमटी के पास एक ट्रैक्टर को मिट्टी धोते और ले जाते हुए पकड़ा गया।
हालांकि, इस दौरान चालक और खलासी भागने में सफल रहे। ट्रैक्टर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया। दारोगा ने बताया कि खनन अवैध तरीके से किया जा रहा था और मिट्टी की धोई जा रही थी। इससे सरकारी राजस्व को लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हो सकता था।उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैक्टर के मालिक पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन पर कार्रवाई: बालू-मिश्रित मिट्टी लदी ट्रैक्टर जप्त।


















Leave a Reply