Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ससमय राशि का करें उपयोग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दें ध्यान-लालचंद मांझी।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड के निशांन्द्र स्थित कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर में समन्वयक लालचंद मांझी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विद्यालयों में नामांकित बच्चों के अपार कार्ड, आधार कार्ड, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी, ई-शिक्षाकोष, और लाभान्वित बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।

इसके साथ ही विभाग द्वारा विभिन्न मदों की राशि का समय पर और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। समन्वयक श्री मांझी ने बताया कि शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विद्यालयों में पठन-पाठन को प्रभावी बनाने, संसाधनों का सही उपयोग करने और बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर विशेष जोर दिया।

बैठक के दौरान उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों (एचएम) को ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान करने और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस बैठक में कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर अंतर्गत विद्यालयों के एचएम, जिनमें जगदीश कुमार यादव, नौशाद आलम, साजिद आलम, आरती कुमारी, चेतन राम आदि उपस्थित थे, ने सक्रिय भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *