सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर खजुरी चौक के पास बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए दो युवकों में से एक की नेपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे युवक का पूर्णिया में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना का विवरण: मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को खजुरी चौक के पास करीब एक बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए।
घायलों की पहचान खजुरी शाह टोला निवासी सत्यम कुमार (21), पिता अनिल साह, और अभिनव कुमार (18), पिता सतेन्द्र साह के रूप में हुई। दोनों युवक खजुरी बाजार जा रहे थे जब यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा ब्रेजा कार का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज और मौत का विवरण: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार राय ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सत्यम कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे नेपाल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं, अभिनव कुमार का इलाज पूर्णिया में चल रहा है और उसकी स्थिति अब तक स्थिर बताई जा रही है।
गांव में शोक का माहौल: सत्यम कुमार की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, मातम छा गया। मृतक के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण महिलाएं मृतक की मां को संभालने में जुटी रहीं।
पुलिस का बयान: भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली है। परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।