Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीपीएस शतरंज प्रतियोगिता में 253 खिलाड़ियों ने लिया भाग।

राहुल कुमार, सास न्यूज, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शहर के हलीम चौक, पुराना खगड़ा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 253 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक और संघ के उपाध्यक्ष जनाब आसिफ इकबाल एवं प्राचार्या फरहीन इकबाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की तर्कशक्ति को विकसित करने वाला यह एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खेल है। इसलिए विद्यालयों में इस खेल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव और चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता को वर्ग 1 से लेकर 8 तक बालक-बालिका सहित कुल 14 विभागों में विभाजित कर संपन्न कराया गया।

विजेता खिलाड़ियों के नाम:

  • चैंपियन: नसत, मोहम्मद अली, मोहम्मद शम्स, सरताज, जाहिर, अबू रेहान, शाहीदुल, अरबाज, माही, जिया, जाहीन, शदमा, अमैरा, बुशरा।
  • दूसरा स्थान: इरशाद, रिहीद, सैउद, तहसीन, साबील, शब्बीर, आमीर, जैश, फरीहा, अहाना, रिद्धि, रूहानी, निसहत, फरहत, फातमा।
  • तीसरा स्थान: तौसीफ, अजहर, इकबाल, वसीम, तबरेज, मोहम्मद एखलाक, नूर, जीशान, तफीदा, सदफ, सुहाना, आयेशा, फात्मा, शीफा, आफिया।

विद्यालय के निदेशक इकबाल ने कहा कि सभी विभागों के शीर्ष विजेताओं को अगले किसी दिन ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, सहायक सचिव रौनक कुमार और अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *