Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी ने 2 विकेट से रोमांचक जीत की दर्ज।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 38वां मैच नरपतगंज क्रिकेट क्लब और हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी के बीच खेला गया। नरपतगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नरपतगंज ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। नरपतगंज की ओर से प्रियांशु ने नाबाद 83 रन और आदित्य ने 43 रन बनाए। हामिद के गेंदबाजों में अमन अंसारी ने 4 विकेट, अर्पित ने 2 विकेट और एजाज ने 2 विकेट चटकाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी हामिद क्रिकेट क्लब की टीम ने 22.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। हामिद की ओर से अमन अंसारी ने 51 रन, नासीर ने 45 रन और एजाज ने 20 रन का योगदान दिया। नरपतगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौनक ने 3 विकेट और आदित्य ने 2 विकेट लिए। इस तरह हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी ने 2 विकेट से जीत हासिल की।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी के अमन अंसारी को दिया गया।

बुधवार के मैच में अंपायर की भूमिका में जयप्रकाश गुप्ता और फैजल हुसैन शामिल थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य परवेज आलम, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू और ग्राउंड्समैन राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बताया गया कि गुरुवार को रोमांचक मुकाबला एमएससीसी, फारबिसगंज और डीसीए ग्रीन के बीच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *