सारस न्यूज़, अररिया।
एसएसबी 52वीं वाहिनी अररिया और एसबीआई (आरएसईटीआई) अररिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मानव संसाधन विकास कार्यक्रम (एचआरडी) के तहत 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया गया।
प्रशिक्षण के बारे में जानकारी देते हुए 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि यह सिलाई प्रशिक्षण 19 नवंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक एसबीआई (आरएसईटीआई) अररिया में संचालित किया गया। इसमें कुल 30 सीमावर्ती महिलाओं और युवतियों का एसएसबी के माध्यम से नामांकन किया गया। इनमें से 22 महिलाओं और युवतियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया।

प्रशिक्षण पूरा करने वाली सभी प्रशिक्षुओं को एसबीआई (आरएसईटीआई) अररिया की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 13 महिलाओं और युवतियों को उनके आर्थिक उत्थान और स्वरोजगार के लिए एसएसबी 52वीं वाहिनी, अररिया द्वारा एक-एक सिलाई मशीन प्रदान की गई।
30 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान एसबीआई (आरएसईटीआई) के अनुभवी प्रशिक्षकों ने महिलाओं और युवतियों को पेटीकोट, ब्लाउज, सूट, सलवार, पटियाला पायजामा और फ्रॉक आदि सिलने का कौशल सिखाया।
समापन कार्यक्रम के दौरान एसएसबी की ओर से उप कमांडेंट उदय कुमार और आनंद प्रकाश यादव उपस्थित रहे। वहीं, एसबीआई (आरएसईटीआई) की ओर से निदेशक किशोर कुमार, शशांक शेखर, राम मोहन झा, रिशु और अन्य कार्मिक मौजूद थे।