• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जवाहर नवोदय विद्यालय में 29 दिसंबर को होगा एलुमनी मीट।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

मोतिहारी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 29 दिसंबर 2024 (रविवार) को एलुमनी मीट का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में फैसला एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष वकार अकरम और प्राचार्य मो. मेराज आलम के बीच हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

29 दिसंबर को नवोदय विद्यालय किशनगंज के पूर्व छात्र-छात्राएं सुबह 8 बजे विद्यालय पहुंचेंगे, जहां वर्तमान छात्र-छात्राओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं अपना परिचय देंगे। जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। एलुमनी सदस्य अपने स्कूल जीवन के अनुभव भी साझा करेंगे।

इसके पश्चात, वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों के लिए करियर गाइडेंस सेशन आयोजित होगा। इसके साथ ही, विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद एलुमनी मेंबर्स और छात्रों के बीच वॉलीबॉल मैच होगा, साथ ही एलुमनी मेंबर्स की 100 मीटर रेस भी आयोजित की जाएगी।

शाम के समय स्नैक्स के बाद, एलुमनी सदस्यों द्वारा उन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शैक्षणिक और खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

प्राचार्य मो. मेराज आलम ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का दिन है कि हमें अपने परिवार से मिलने का अवसर मिल रहा है। आज नवोदय परिवार के बच्चे देश और दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं। नवोदय विद्यालय किशनगंज उनके स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।”

उन्होंने बताया कि नवोदय से संबंधित अधिकारी और पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं, चाहे वे किसी भी नवोदय विद्यालय से जुड़े हों और यहां कार्यरत हों, सादर आमंत्रित हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक श्री जी. सी. दास, एलुमनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मेराज आलम और टीम सदस्य दानिश अकरम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *