Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रौनक सहकारी समिति ने आमसभा की आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा, कार्य योजना प्रस्तुत

जीविका दीदियों ने साल भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

दिघलबैंक प्रखंड के हरूआडांगा पंचायत में गुरुवार को रौनक जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड की आमसभा आयोजित की गई। संजय गांधी मैदान, हरूआडांगा में आयोजित इस आमसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।

रौनक सहकारी समिति की अध्यक्ष आलिस किस्कू ने लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस समिति से 741 जीविका स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए हैं, जिनसे कुल 9550 परिवार जुड़े हैं। इनमें से 700 स्वयं सहायता समूहों को प्रथम लिंकेज के तहत बैंक से लगभग 6 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। वहीं, इनिशियल कैपिटलाइजेशन फंड (ICF) के रूप में जीविका परियोजना से लगभग 5 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसके अलावा, कस्टम हायरिंग सेंटर को 70 हजार रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ है।

आमसभा में भविष्य की योजनाओं पर जीविका दीदियों ने चर्चा की। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य जीविका दीदियों ने सालभर में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभा में उपस्थित अन्य जीविका दीदियों को इसकी पूरी जानकारी दी गई और आगे के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए। रौनक सहकारी समिति के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई और कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर नगमा, मधु, प्रतिमा, चंदा, आरती आदि को सम्मानित किया गया। रौनक सहकारी समिति में समूह से ऋण लेकर जीविकोपार्जन के साधन विकसित कर आर्थिक तौर पर स्वावलंबी हुई जीविका दीदियों ने आमसभा में अपने अनुभव साझा किए।

रौनक सहकारी समिति लिमिटेड की आमसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य योजना के तहत सदस्यों का जुड़ाव और जीविका समूह निर्माण का लक्ष्य रखा गया। रिक्त सीटों पर कैडरों के चयन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, दिघलबैंक के बैंक मैनेजर किशोर कुमार, दिघलबैंक प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रदीप कुमार चौधरी, प्रशिक्षण अधिकारी आरिफ हुसैन, प्रखंड जीविका कर्मी सुनील, काजल, अमरजीत, बुलबुल, गीता, निरंजन, अमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *