फारबिसगंज शहर के सबसे अति व्यस्त सुभाष चौक पर अवस्थित रेलवे संपार फाटक केजे-65 पर गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज़ रफ़्तार ऑटो ने संपार फाटक के बंबू बैरियर को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
बंबू बैरियर के क्षतिग्रस्त होने के बाद उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया, जिससे लोग परेशान हो गए। बताया जाता है कि गुरुवार शाम 4:50 बजे जोगबनी से कटिहार की ओर जा रही मालगाड़ी को पास कराने के लिए संपार फाटक पर तैनात गेटमैन अमरेंद्र कुमार गेट को बंद कर रहे थे। तभी पश्चिम दिशा से तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने संपार फाटक के बंबू बैरियर को ज़ोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया।
बंबू बैरियर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मालगाड़ी सुभाष चौक पर लगभग 1 घंटे तक खड़ी रही। इससे रेलवे संपार फाटक के दोनों तरफ जाम लग गया और लोग परेशान हो गए। मालगाड़ी 4:50 बजे पहुंची और 5:38 बजे प्रस्थान की।
घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, आरपीएफ जवान कृष्णानंद कुमार सुभाष चौक रेलवे संपार फाटक पर पहुंचे। उन्होंने संपार फाटक के बंबू बैरियर को ठोकर मारने वाले ऑटो (नंबर बीआर 38 एफ 1089) को जब्त कर लिया और उसके चालक राजू कुमार यादव (पिता मोहन यादव, निवासी पोसदहा, वार्ड संख्या 08, नरपतगंज) को हिरासत में ले लिया।
स्थानीय थाना के अ.नि. शशिधर सिंह भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैरियर के दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों और लोगों को रेलवे ट्रैक पार करने से रोकते रहे। इस बीच, जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन संख्या 07546 और जोगबनी-सहरसा ट्रेन संख्या 13212 को पास कराने में गेटमैन का सहयोग किया। समाचार प्रेषण तक क्षतिग्रस्त संपार फाटक के बंबू बैरियर को रेलकर्मी दुरुस्त करने में जुटे थे।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रेलवे संपार फाटक के बंबू बैरियर को ठोकर मारने वाले ऑटो को जब्त कर लिया गया है और चालक हिरासत में है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी ट्रेनें समय पर पास कर दी गईं और बंबू बैरियर की मरम्मत का कार्य जारी है।
सारस न्यूज, अररिया।
फारबिसगंज शहर के सबसे अति व्यस्त सुभाष चौक पर अवस्थित रेलवे संपार फाटक केजे-65 पर गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज़ रफ़्तार ऑटो ने संपार फाटक के बंबू बैरियर को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
बंबू बैरियर के क्षतिग्रस्त होने के बाद उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया, जिससे लोग परेशान हो गए। बताया जाता है कि गुरुवार शाम 4:50 बजे जोगबनी से कटिहार की ओर जा रही मालगाड़ी को पास कराने के लिए संपार फाटक पर तैनात गेटमैन अमरेंद्र कुमार गेट को बंद कर रहे थे। तभी पश्चिम दिशा से तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने संपार फाटक के बंबू बैरियर को ज़ोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया।
बंबू बैरियर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मालगाड़ी सुभाष चौक पर लगभग 1 घंटे तक खड़ी रही। इससे रेलवे संपार फाटक के दोनों तरफ जाम लग गया और लोग परेशान हो गए। मालगाड़ी 4:50 बजे पहुंची और 5:38 बजे प्रस्थान की।
घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, आरपीएफ जवान कृष्णानंद कुमार सुभाष चौक रेलवे संपार फाटक पर पहुंचे। उन्होंने संपार फाटक के बंबू बैरियर को ठोकर मारने वाले ऑटो (नंबर बीआर 38 एफ 1089) को जब्त कर लिया और उसके चालक राजू कुमार यादव (पिता मोहन यादव, निवासी पोसदहा, वार्ड संख्या 08, नरपतगंज) को हिरासत में ले लिया।
स्थानीय थाना के अ.नि. शशिधर सिंह भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैरियर के दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों और लोगों को रेलवे ट्रैक पार करने से रोकते रहे। इस बीच, जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन संख्या 07546 और जोगबनी-सहरसा ट्रेन संख्या 13212 को पास कराने में गेटमैन का सहयोग किया। समाचार प्रेषण तक क्षतिग्रस्त संपार फाटक के बंबू बैरियर को रेलकर्मी दुरुस्त करने में जुटे थे।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रेलवे संपार फाटक के बंबू बैरियर को ठोकर मारने वाले ऑटो को जब्त कर लिया गया है और चालक हिरासत में है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी ट्रेनें समय पर पास कर दी गईं और बंबू बैरियर की मरम्मत का कार्य जारी है।
Leave a Reply