Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया पुलिस बल की उपलब्धि: 37 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन, एसपी ने बढ़ाई जिम्मेदारी।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया पुलिस बल में तैनात 37 प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस जवानों को प्रोन्नति मिली है। इस अवसर पर शनिवार को कृषि बाजार समिति स्थित पुलिस केंद्र में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह में एसपी अमित रंजन ने सभी नव-प्रोन्नत पुलिसकर्मियों को बैज लगाकर सम्मानित किया।

एसपी ने सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (सअनि) के पद पर तैनात 05 जवानों को पुलिस अवर निरीक्षक (पुअनि) और 32 पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मियों को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (सअनि) के पद पर प्रोन्नति प्रदान की।

प्रोन्नति के बाद जिम्मेदारी बढ़ी

एसपी अमित रंजन ने नव-प्रोन्नत पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, “प्रमोशन के बाद पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। बेहतर और पारदर्शी पुलिसिंग की उम्मीद करते हुए, मैं आप सभी से आशा करता हूं कि आप निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ अपने दायित्वों का पालन करेंगे।” उन्होंने कहा कि नव-प्रोन्नत कर्मियों को अब केस अनुसंधान, विधि-व्यवस्था, और अपराध नियंत्रण जैसे अहम कार्यों की जिम्मेदारी निभानी होगी।

प्रोन्नत अधिकारियों की खुशी छलकी

पीपिंग सेरेमनी के दौरान नव-प्रोन्नत अधिकारियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। पुलिस कर्मियों ने अपने वरीय पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह सम्मान उनके कार्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है।

समारोह में मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम सहित नव-प्रोन्नत पुलिस अवर निरीक्षक (पुअनि) और सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (सअनि) मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *