सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज थाना पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त छापेमारी कर की कार्रवाई
फारबिसगंज थाना पुलिस और एसएसबी 56वीं बटालियन, बथनाहा के पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर 95 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक की पहचान 33 वर्षीय मोहम्मद अशफाक आलम, पिता मोहम्मद मुस्तफा, ग्राम रामपुर दक्षिण, वार्ड संख्या 08, थाना फारबिसगंज, जिला अररिया निवासी के रूप में हुई है।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक ब्राउन शुगर की खेप लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से हॉस्पिटल रोड पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से 95 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई।
गिरफ्तार युवक से स्थानीय थाना में गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने कई अहम खुलासे किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी का पूर्व से एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक इतिहास रहा है।
इस छापेमारी में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अनी सरोज कुमारी वर्मा, एसएसबी के पदाधिकारी ज्योति प्रसाद बोराह सहित अन्य पुलिस और एसएसबी अधिकारी शामिल थे। गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।