किडजी स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चे लाल रंग की ड्रेस पहनकर सांता क्लॉज के वेश में स्कूल पहुंचे। नन्हें सांताओं ने अपने मनमोहक अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर बच्चों और शिक्षिकाओं ने मिलकर क्रिसमस ट्री सजाया।
किडजी स्कूल की प्रिंसिपल पूजा गिरी ने बताया कि बच्चों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक शिक्षा भी जरूरी है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक समरसता और धर्म के प्रति आस्था का विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल के किसी भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए हमें अभिभावकों का सहयोग मिलता है, जिससे कार्यक्रम सफल होते हैं।
प्रिंसिपल ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। ईसा मसीह का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था, और उन्होंने बच्चों को ईसा मसीह से प्रेरणा लेकर जीवन जीने का संदेश दिया। वहीं, स्कूल पहुंचे सांता क्लॉज ने सभी बच्चों के सामने केक काटा और उन्हें उपहार दिए। स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं ने बच्चों के बीच केक, उपहार और चॉकलेट बांटी। इसके बाद बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल पूजा गिरी, शिक्षिका आकांक्षा वर्मा, खुशी सिंह, श्रेया, आंचल, अंजलि, सोनम मिश्रा, प्रियंका सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
किडजी स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चे लाल रंग की ड्रेस पहनकर सांता क्लॉज के वेश में स्कूल पहुंचे। नन्हें सांताओं ने अपने मनमोहक अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर बच्चों और शिक्षिकाओं ने मिलकर क्रिसमस ट्री सजाया।
किडजी स्कूल की प्रिंसिपल पूजा गिरी ने बताया कि बच्चों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक शिक्षा भी जरूरी है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक समरसता और धर्म के प्रति आस्था का विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल के किसी भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए हमें अभिभावकों का सहयोग मिलता है, जिससे कार्यक्रम सफल होते हैं।
प्रिंसिपल ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। ईसा मसीह का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था, और उन्होंने बच्चों को ईसा मसीह से प्रेरणा लेकर जीवन जीने का संदेश दिया। वहीं, स्कूल पहुंचे सांता क्लॉज ने सभी बच्चों के सामने केक काटा और उन्हें उपहार दिए। स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं ने बच्चों के बीच केक, उपहार और चॉकलेट बांटी। इसके बाद बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल पूजा गिरी, शिक्षिका आकांक्षा वर्मा, खुशी सिंह, श्रेया, आंचल, अंजलि, सोनम मिश्रा, प्रियंका सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply