Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा “शहीद नीरज छेत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट” का शुभारंभ।

सारस न्यूज़, अररिया।

दिनांक 27 दिसंबर 2024 को, बाह्य सीमा चौकी कुआरी के खेल मैदान में 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया और नेहरू युवा केंद्र संगठन, अररिया के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय “शहीद नीरज छेत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट” का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सिकटी के माननीय विधायक विजय कुमार मंडल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और श्रद्धांजलि

शुभारंभ के दौरान माननीय विधायक और उपस्थित अधिकारियों ने ‘शहीद नीरज छेत्री’ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात माननीय विधायक ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

शहीद नीरज छेत्री की जीवनी और सम्मान

52वीं वाहिनी के उप-कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव ने इस अवसर पर शहीद नीरज छेत्री की वीरता और बलिदान का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि नीरज छेत्री का जन्म 24 फरवरी 1991 को असम के कारिबिल नेपाली गांव में हुआ था। अपने सैन्य जीवन के दौरान, उन्होंने कुल 67 अभियानों में भाग लिया और कई हथियार व गोला-बारूद जब्त किए।

दिनांक 2 जून 2019 को झारखंड के दुमका जिले के कठलिया इलाके में, सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में नीरज छेत्री वीरगति को प्राप्त हुए। उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें 6 जनवरी 2022 को मरणोपरांत “पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री” से सम्मानित किया।

टूर्नामेंट की जानकारी

उप-कमांडेंट यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में एपीएफ नेपाल और एसएसबी सहित कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर 52वीं वाहिनी के उप-कमांडेंट श्री पी. एन. सिंह, एपीएफ नेपाल के डीएसपी श्री बिश्वनाथ जीसी, पीएचसी कुर्साकाटा की डॉ. रेखा कुमारी, कुआरी थाना के एसएचओ रोशन सिंह, कुर्साकाटा थाना के एसएचओ अभिषेक कुमार, कुआरी पंचायत की सरपंच श्रीमती पूजा देवी, मुखिया श्रीमती बीना देवी, और बड़ी संख्या में ग्रामीण और बलकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य

यादव कहा कि यह टूर्नामेंट शहीद नीरज छेत्री के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह न केवल उनकी स्मृति को जीवंत रखेगा, बल्कि युवाओं को देशभक्ति और खेल भावना के प्रति प्रेरित भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *