• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

28 ग्राम स्मैक, दो बाइक और 2700 रुपये के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

मो. सहाबुद्दीन का पूर्व से अपराधिक इतिहास, दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज।

अररिया आरएस थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 28 ग्राम स्मैक, दो बाइक, और 2700 रुपये के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति दो बाइकों पर सवार होकर मिर्जापुर की ओर से रजोखर बाजार की तरफ स्मैक लेकर आ रहे हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रजोखर-मिर्जापुर रोड स्थित राजापोखर के पास छापेमारी अभियान चलाया। जैसे ही उक्त दो बाइकों पर सवार तीन व्यक्तियों ने छापामारी दल को देखा, वे भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़कर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 28 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान:

  1. भरगामा थाना क्षेत्र के अकरथापा वार्ड संख्या 08 निवासी मो. सलाम (पिता: मोरसलिम)
  2. तकिया टोला वार्ड संख्या 04 निवासी मो. समद आलम (पिता: मो. नजामुद्दीन)
  3. छर्रापट्टी वार्ड संख्या 09 निवासी मो. सहाबुद्दीन (पिता: स्व. मो. नुरूद्दीन)

थानाध्यक्ष ने बताया कि मो. सहाबुद्दीन पर पलासी थाना समेत अन्य थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

बरामदगी का विवरण:

  • बाइक संख्या: बीआर 11 बीएफ 2377
  • एक बिना रजिस्ट्रेशन की बाइक
  • 2700 रुपये नकद

गिरफ्तार तस्करों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • सीओ शंभु साह
  • पुअनि त्रिपुरारी कुमार
  • सअनि ओंकार नाथ
  • सिपाही दीपक कुमार
  • बीएचजी धनिकलाल मंडल और पन्नालाल मंडल

पुलिस ने इस कार्रवाई से तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *