भरगामा—महथावा बाजार सड़क मार्ग पर रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप शनिवार को भरगामा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार पिकअप वाहनों पर लदे 29 मवेशी के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया।
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई प्रमोद नारायण सिंह, और सशस्त्र बल की टीम ने यह कार्रवाई की। वाहन चेकिंग के दौरान चारों पिकअप वाहनों को रोका गया और तलाशी ली गई। सभी पिकअप वाहनों में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था, जिनमें से कई मवेशी अचेत अवस्था में थे।
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान तस्करों से मवेशियों के वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहे। इसके बाद चारों पिकअप वाहनों को जब्त कर लिया गया और सभी 29 मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। गिरफ्तार किए गए 11 तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि भरगामा पुलिस द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। क्षेत्र में नियमित रूप से पशु लदे वाहनों की जांच की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि भरगामा से गुजरने वाली विभिन्न सड़कों, जैसे अररिया-सुपौल एनएच सड़क, भरगामा-सैफगंज-महथावा सड़क, और वीरनगर-बनमनखी सड़क मार्ग पर अक्सर तस्करों को मवेशी लदे वाहनों के साथ गुजरते देखा जाता है। उन्होंने पुलिस से इन सड़कों पर विशेष अभियान चलाने की मांग की।
इससे पहले रानीगंज पुलिस ने भरगामा-रानीगंज के बीच जामुन घाट के पास 35 मवेशियों के साथ 21 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद इस क्षेत्र में पशु तस्करी का धंधा जारी था।
भरगामा पुलिस की इस ताजा कार्रवाई ने मवेशी तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा—महथावा बाजार सड़क मार्ग पर रघुनाथपुर मवेशी हाट के समीप शनिवार को भरगामा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार पिकअप वाहनों पर लदे 29 मवेशी के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार किया।
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई प्रमोद नारायण सिंह, और सशस्त्र बल की टीम ने यह कार्रवाई की। वाहन चेकिंग के दौरान चारों पिकअप वाहनों को रोका गया और तलाशी ली गई। सभी पिकअप वाहनों में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था, जिनमें से कई मवेशी अचेत अवस्था में थे।
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान तस्करों से मवेशियों के वैध कागजात मांगे गए, लेकिन वे दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहे। इसके बाद चारों पिकअप वाहनों को जब्त कर लिया गया और सभी 29 मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। गिरफ्तार किए गए 11 तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि भरगामा पुलिस द्वारा पशु तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। क्षेत्र में नियमित रूप से पशु लदे वाहनों की जांच की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि भरगामा से गुजरने वाली विभिन्न सड़कों, जैसे अररिया-सुपौल एनएच सड़क, भरगामा-सैफगंज-महथावा सड़क, और वीरनगर-बनमनखी सड़क मार्ग पर अक्सर तस्करों को मवेशी लदे वाहनों के साथ गुजरते देखा जाता है। उन्होंने पुलिस से इन सड़कों पर विशेष अभियान चलाने की मांग की।
इससे पहले रानीगंज पुलिस ने भरगामा-रानीगंज के बीच जामुन घाट के पास 35 मवेशियों के साथ 21 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद इस क्षेत्र में पशु तस्करी का धंधा जारी था।
भरगामा पुलिस की इस ताजा कार्रवाई ने मवेशी तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
Leave a Reply