Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने चिकित्सकों के साथ की बैठक।

बहादुरगंज, सारस न्यूज़, किशनगंज।

प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने और आमजनों को सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिजवाना तबस्सुम ने अपने कार्यालय वेश्म में अस्पताल परिसर में कार्यरत सभी चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की।

बैठक के दौरान डॉ. रिजवाना तबस्सुम ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों को बेहतर और समुचित इलाज प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का प्राथमिक दायित्व आमजनों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

डॉ. रिजवाना ने प्रसूता कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, टीकाकरण और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, क्षेत्र में स्थित सभी एपीएचसी केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान चिकित्सकों ने ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष रखा। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का समय पर और सही तरीके से निर्वहन करेंगे, तो किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

बैठक में डॉ. हंजाला रशीदी, डॉ. पूर्णिमा कुमारी, डॉ. जावेद, डॉ. नफीस, फार्मासिस्ट संतोष झा, बीएचएम किशोर केशरी, बीसीएम प्रतिमा कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *