सारस न्यूज़, अररिया।
जोगबनी पुलिस ने सूचना के आधार पर पिपरा घाट के पास नदी किनारे अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। दोनों ट्रैक्टरों पर बालू और मिट्टी लदी हुई थी। जब्त ट्रैक्टरों में से एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का है, जबकि दूसरे की रजिस्ट्रेशन संख्या BR-11G-8475 है।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों के संबंध में खनन पदाधिकारी को सूचना प्रेषित कर दी गई है, ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। ज्ञात हो कि जोगबनी क्षेत्र में परमान नदी के किनारे से अवैध खनन और बालू-मिट्टी धुलाई की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन ट्रैक्टरों को जब्त किया।
