Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जल-जीवन-हरियाली अभियान: ग्रामीण विकास में सामूहिक सहभागिता की दिशा में कदम।

सारस न्यूज़, अररिया।

जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास विभाग, जिला अररिया और मनरेगा द्वारा “ग्रामीण क्षेत्रों में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त, अररिया, श्रीमती रोजी कुमारी ने परिचर्चा में उपस्थित माननीय विधायकों, जनप्रतिनिधियों, और पदाधिकारियों का स्वागत किया। परिचर्चा के दौरान निम्नलिखित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

  • सार्वजनिक तालाबों और कुओं का जीर्णोद्धार।
  • सार्वजनिक कुओं और चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण।
  • निजी खेत पोखरों का निर्माण एवं नए जल स्रोतों का सृजन।
  • भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचना का निर्माण।
  • सघन वृक्षारोपण, ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकलर का उपयोग।
  • सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन और ऊर्जा की बचत।

उपस्थित माननीय विधायकों, जनप्रतिनिधियों, और पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा जल-जीवन-हरियाली के लिए किए जा रहे प्रयासों, इसमें आने वाली बाधाओं, और अपने अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर माननीय विधायक, जनप्रतिनिधि, एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
डीपीओ मनरेगा अररिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अररिया, कार्यपालक पदाधिकारी (नगर परिषद) अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी, रानीगंज और नरपतगंज, सहायक निदेशक (उद्यान), वरिष्ठ वैज्ञानिक (कृषि विज्ञान केंद्र), जिला मत्स्य पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता (फारबिसगंज), डीपीएम जीविका, सहायक परियोजना अभियंता ब्रेडा, सहायक अभियंता मनरेगा, जिला समन्वयक (एलएसबीए), जिला सलाहकार (एलएसबीए), और डीएमएम (जेजेएचएम)।

इस आयोजन ने जल संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में विभिन्न विभागों की सहभागिता और प्रयासों को रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *