• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भातगांव पंचायत की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, कोलकाता फाउंडेशन ने सौ महिलाओं को किया प्रशिक्षित।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।

रीगल रिसोर्सेस द्वारा संचालित है ट्रेनिंग सेंटर

ठाकुरगंज: भातगांव पंचायत की महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं। कोलकाता फाउंडेशन द्वारा प्रथम बैच की करीब सौ महिलाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बुधवार को रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड द्वारा संचालित “अपनी कुटीर” गलगलिया सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अप्रैल 2024 में भातगांव पंचायत के गलगलिया बस स्टैंड के पास “अपनी कुटीर” महिला प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ था। इस केंद्र में पंचायत की महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पोकन, मेहंदी और गूगल बैंकिंग जैसी विधाओं में मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दिसंबर महीने में प्रथम बैच की ढाई सौ महिलाओं की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें करीब सौ महिलाएं सफल घोषित हुईं। बाकी महिलाओं का पुनः प्रशिक्षण के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड के एचआर मैनेजर रंजन सरकार, प्रतीक बाजोरिया, आदित्यनाथ झा, निताई चौधरी और इपशिता दास उपस्थित रहे। उन्होंने शबनम, जस्मीन प्रवीण, कशिश, सरबरी बेगम, संजना कुमारी, रेशमा खातून, उषा कुमारी और मधु गुप्ता समेत 84 सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कोलकाता फाउंडेशन की सृष्टि शाह, सोफिया शेख और अफरोज खातून, ट्रेनिंग सेंटर की कोऑर्डिनेटर रिंकी शाह, शिक्षिका कुंती देवी, तजमीरा खातून, रिया झा, बिपाशा और शबाना आजमी भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *