राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा जिले में शराब पीने और तस्करी के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज शहर के हवाई अड्डे पर अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता और अवर निरीक्षक सुनील कुमार साव ने अपने दल-बल के साथ किया।
इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 84.300 लीटर शराब बरामद की गई। इसके साथ ही, दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों में बादल कुमार (रोलबग निवासी) और कृष्णा कुमार (मलहा बस्ती निवासी) शामिल हैं। उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों का मध निषेध अधिनियम के तहत सदर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।