राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज महिला थाना परिसर में पारिवारिक विवादों को लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी एवं राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान पुलिस परिवार परामर्श में कुल 10 मामले आए। महिला थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी एवं राहत संस्था की सचिव डॉ. फरजाना बेगम द्वारा समझा-बुझाकर 2 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी बच्चे मामले को अगले दिन की तारीख दी गई।