राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज। उत्पाद विभाग द्वारा जिले में शराब सेवन और तस्करी के खिलाफ लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, विभाग की टीम ने धनपुरा ओपी अंतर्गत पंचायत भवन के पास बहादुर रोड पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता और अवर निरीक्षक सुनील कुमार साव के नेतृत्व में दलबल के साथ जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 288 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही, अजय राय नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर उत्तर दिनाजपुर जिले के कुरहेला गांव का निवासी बताया जा रहा है।
उत्पाद विभाग ने तस्कर को मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।