Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में जिले के खिलाड़ियों का संतोषजनक प्रदर्शन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

पटना स्थित सिटी लाउंज रिसोर्ट में आयोजित प्रथम खेलो चेस एकेडमी अंतर्राष्ट्रीय ओपन फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में नेपाल, श्रीलंका सहित भारत के तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों से कुल 344 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिले से भी सात खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया और उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा।

इस जानकारी को जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने साझा किया। उन्होंने बताया कि जिले के खिलाड़ियों में से रोहन कुमार ने 9 में से 5.5 अंक, अंश साहा ने 4 अंक, रीवा अग्रवाल ने 3 अंक, विवान चौधरी ने 3 अंक, तनया अग्रवाल ने 3 अंक और रौनक साहा ने भी 3 अंक हासिल किए।

चूंकि इन अल्प आयु के खिलाड़ियों का यह पहला प्रयास था, इसलिए उनके लिए यह अनुभव बेहद प्रेरणादायक और आशाव्यंजक रहा। उन्होंने कई अनुभवी और प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के साथ घंटों तक चुनौतीपूर्ण मुकाबले खेले।

इन उपलब्धियों पर जिला शतरंज संघ परिवार के मयंक प्रकाश, मोहम्मद कलीमुद्दीन, दीप कुमार, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, सुनील कुमार जैन, डॉ. अशोक प्रसाद, आसिफ इकबाल, मुनव्वर रिजवी, पदम जैन, श्रीमती रिंकी झा, मोहम्मद तारिक अनवर, मेराज हसन, रवि राय, डॉ. शेखर जालान, श्रीमती अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, विशाल जैन, एजाज सोहेल, पूर्ण कुमार सिंह सहित अन्य दर्जनों लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिले के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन जिले के लिए गौरव का विषय है। यह न केवल खिलाड़ियों को, बल्कि क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी शतरंज में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *