सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
गुरुवार को पूरे देश के में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई। इसी क्रम में सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती की अवसर पर नक्सलबाड़ी शारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसका उद्घाटन बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी सूर्यकांत शर्मा ने स्कूल में ध्वज फहराकर किया। इस दौरान दीप प्रज्ज्वलन, परेड और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता शुरू हुई। इस मौके पर बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी सूर्यकांत शर्मा,
स्कूल परिचालन सभा की सचिव तृप्तिदेवी सरकार, परिचालन समिति के अध्यक्ष निर्मल्य कुमार विश्वास, प्रधानाध्यापक सुजीत दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे। यह प्रतियोगिता दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और विजेताओं को पुरस्कार सहित कई कार्यक्रमों के साथ समाप्त हुआ।

मौके पर आईजी सूर्यकांत शर्मा ने प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी क्रांति से ही आजादी दिलाने के पक्षधर इसलिए उन्होंने इसमें विदेशों में रह कर अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया और नौजवानों को एकत्रित कर 1943 में आजाद हिन्द फौज का गठन किया। नेताजी महात्मा गांधी की अहिंसा वादी नीति से सहमत नहीं थे। इसीलिए उन्होंने नौजवानों में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दे का नारा बुलंद किया और युद्ध लड़कर अंग्रेजों को परास्त करने में अपनी भूमिका निभाई। नेताजी एक महान पुरुष थे और आजादी दिलाने की उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। वहीं निर्मल्य कुमार विश्वास ने कहा छात्र पढ़ लिखकर देश का नाम जितना रोशन कर सकते हैं उतना ही खेल कूद के जरिये भी देश को आगे बढ़ा सकते हैं ।इसलिए आज छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल कूद भी जरूरी है।