• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जी.बी.एम. स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 48वां स्थापना दिवस।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

डे मार्केट स्थित जी.बी.एम. स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी विद्यालय ने 48वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

प्रभातकालीन सत्र में मुख्य अतिथि, विद्यालय निदेशक अनिल कुमार सिंह, ने दीप प्रज्ज्वलित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागतगान के बाद अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय की विकास यात्रा और उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी जैसे महान व्यक्तित्व को केवल किताबों के पन्नों तक सीमित नहीं रखा जा सकता।

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मुख्य अतिथि को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने इन क्रियाकलापों को शिक्षा का कलात्मक पक्ष बताते हुए बच्चों की सराहना की।

संध्याकालीन सत्र में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल राज (भा.प्र.से.) के सानिध्य में जिला शिक्षा पदाधिकारी जनाब नासिर हुसैन, सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी आभाष कुमार, मनीष जालान, वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत दास, और विद्यालय निदेशक अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में हरी अग्रवाल, डॉ. फरजाना बेगम, जनाब कलीमुद्दीन, दिनेश झा, और सोनू जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जिलाधिकारी विशाल राज ने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को बच्चों को समाज से जोड़ने और उन्हें जीवन के लिए तैयार करने में सहायक बताया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी जनाब नासिर हुसैन ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जी.बी.एम. स्कूल जिले के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक है और यह बच्चों को अपार सफलता के लिए सभी आवश्यक संसाधन प्रदान करता है।

वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत दास ने जी.बी.एम. स्कूल की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे विद्यालय ने एल.बी.एम. स्कूल से जी.बी.एम. स्कूल तक का सफर तय किया।

सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी आभाष कुमार (मिक्की साहा) ने बच्चों को शिक्षकों के प्रति आदरभाव रखने की सीख दी और कहा कि शिक्षक हमेशा बच्चों के हित में काम करते हैं।

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।

  • छोटे बच्चों ने रेट्रो गीतों के जरिए पुराने समय के जीवन को चित्रित किया।
  • बड़े बच्चों ने एक नाटक के माध्यम से घर में बुजुर्गों के महत्व को दर्शाया।

प्रत्येक प्रस्तुति दर्शकों को प्रभावित करने वाली थी। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और इसकी सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रशासक अतुल कुमार रौशन का अहम योगदान रहा। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं, जैसे अमित कुमार दत्ता, विकास झा, के.एन. झा, खुर्शीद आलम, सुमन ठाकुर, रिया कुमारी, ममता कुमारी, इप्शिता रॉय, रश्मि खातून, रश्मि कुमारी, मुस्कान नाज, श्वेता यादव, चित्रा सरकार, और कुबरी केशरी ने पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *