Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तमिलनाडु में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्काउट गाइड का जत्था फारबिसगंज से रवाना।

सारस न्यूज़, अररिया।

स्काउट गाइड के 75वें वर्षगांठ पर तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु में 28 जनवरी से 03 फरवरी तक होगा डायमंड जुबली कार्यक्रम

भारत स्काउट गाइड के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु में 28 जनवरी से 03 फरवरी तक आयोजित होने वाले डायमंड जुबली जंबूरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फारबिसगंज सहित अररिया जिले से 10 प्रतिभागियों का जत्था रवाना हुआ।

बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड, जिला अररिया के जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में इस दल में 8 स्काउट और 2 गाइड शामिल हैं। यह टीम 28 जनवरी को सुबह तिरुचिरापल्ली पहुंचेगी और राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार इस अवसर पर स्काउटिंग के 75 वर्षों के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेगी, जो सभी स्काउट गाइड के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में भारत के 15,000 स्काउट गाइड और 2,000 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी शामिल होंगे। पूरे बिहार से 212 स्काउट गाइड इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, जिसमें अररिया जिले के 10 प्रतिभागी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

प्रतिभागी स्काउट और गाइड

  • राहुल कुमार (प्लस टू उच्च विद्यालय, अररिया)
  • मो. कबीर (प्लस टू ली अकादमी, फारबिसगंज)
  • रमजानी (राम नंदन उच्च विद्यालय, रमई)
  • रवि किशन (उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बारा)
  • शिवम वर्मा और नैतिक कुमार (उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, शुभंकरपुर)
  • अंश कुमार (अनुमंडल मुख्यालय दल, फारबिसगंज)
  • सिमरन कुमारी (राजकीय उच्च विद्यालय, फारबिसगंज)
  • अंकित कुमार और सनमुनि कुमारी (उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सोनपुर)

डायमंड जुबली जंबूरी कार्यक्रम में प्रतिभागी विभिन्न गतिविधियों जैसे मार्च पास्ट, कलर पार्टी, फिजिकल डिस्प्ले, बैंड डिस्प्ले, फोक डांस, लोक गीत, फूड प्लाजा, बिहार दिवस, पायनियर, एग्जीबिशन, कैंप क्राफ्ट, रंगोली, पेट्रोल इन काउंसिल, यूथ फॉर्म, साहसिक गतिविधियां, फन एक्टिविटीज, कौशल गतिविधियां, टेक्निकल गतिविधियां और पैराशूट गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति संजय कुमार, नप की मुख्य पार्षद सह जिला आयुक्त गाइड वयस्क संसाधन वीणा देवी, जिला आयुक्त स्काउट वयस्क संसाधन श्रीकुमार ठाकुर, जिला सचिव युवराज पासवान, स्काउट मास्टर मो. शाहिद आलम, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और अभिभावकों ने उन्हें बधाई दी और जिला का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *