भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के नींबूगुड़ी कंपनी और 19वीं वाहिनी के कुर्लीकोट कंपनी की विशेष टीम ने बालूबाड़ी मोड से 91 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को अपने हिरासत में लिया है। आरोपितों के नाम मोहम्मद दवीर (50) वर्षीय मोहम्मद शारूख (20) वर्षीय और मोहम्मद शेख (23) वर्षीय हैं। तीनों आरोपित खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिंघयाजोत के रहने वाले बताए गए हैं।
इसके अलावा एसएसबी ने एक डबल्यूबी 74एडी 8352 नंबर की ग्लैमर बाइक और दूसरा डबल्यूबी 74एएक्स 6340 नंबर की अपाची बाइक और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है। एसएसबी ने जब्त ब्राउन शुगर और तीनों आरोपित को बाइक समेत नजदीकी थाना के हवाले कर दिया।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के नींबूगुड़ी कंपनी और 19वीं वाहिनी के कुर्लीकोट कंपनी की विशेष टीम ने बालूबाड़ी मोड से 91 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को अपने हिरासत में लिया है। आरोपितों के नाम मोहम्मद दवीर (50) वर्षीय मोहम्मद शारूख (20) वर्षीय और मोहम्मद शेख (23) वर्षीय हैं। तीनों आरोपित खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिंघयाजोत के रहने वाले बताए गए हैं।
इसके अलावा एसएसबी ने एक डबल्यूबी 74एडी 8352 नंबर की ग्लैमर बाइक और दूसरा डबल्यूबी 74एएक्स 6340 नंबर की अपाची बाइक और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है। एसएसबी ने जब्त ब्राउन शुगर और तीनों आरोपित को बाइक समेत नजदीकी थाना के हवाले कर दिया।
Leave a Reply