• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेशनल हाईवे को चीरते हुए, प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए, ठाकुरगंज की सड़कों पर परिवहन विभाग और खनन विभाग के नियमों को अनदेखा कर ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क जारी है।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।

नेशनल हाईवे पर प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए ठाकुरगंज की सड़कों पर परिवहन और खनन विभाग के नियमों को नजर अंदाज कर ओवरलोड वाहनों का संचालन लगातार जारी है। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद नेशनल हाईवे पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से किशनगंज जिले के ठाकुरगंज और आसपास के क्षेत्रों में एंट्री माफिया का वर्चस्व काफी बढ़ा है। ये माफिया नियमों की अनदेखी कर सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचा रहे हैं और खुद मालामाल हो रहे हैं। दिन हो या रात, सुबह हो या शाम, नेशनल हाईवे पर खुलेआम बालू, कोयला और गिट्टी लदे ओवरलोड वाहन बेधड़क दौड़ते रहते हैं।

खनन विभाग के सख्त निर्देशों और नियमों के बावजूद इन एंट्री माफियाओं पर प्रशासन कोई प्रभावी कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रहा है। बड़ी-बड़ी डंपर ट्रकें क्षमता से अधिक गिट्टी, बालू और कोयला लादकर सड़कों पर दौड़ती हैं। प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण यह अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर इन ओवरलोड वाहनों और एंट्री माफियाओं पर कब लगाम लगेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *