• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रदीप कुमार सिंह, माननीय सांसद, अररिया की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

आज समाहरणालय, अररिया स्थित परमान सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद, अररिया प्रदीप कुमार सिंह ने की। बैठक में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने माननीय सांसद को पुष्प का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अररिया, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष, सभी विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि, और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विभागवार गहन समीक्षा से हुई। माननीय सांसद ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को विकास कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।

पीपीटी के माध्यम से विभिन्न विभागों जैसे ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि, उद्योग, खनन, स्वास्थ्य, आपूर्ति, एनएचएआई, नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, मनरेगा, एसबीएम-जी, पीएमएवाई-जी, आईसीडीएस, मत्स्य, विद्युत, एमडीएम (शिक्षा), नगर परिषद, लघु सिंचाई, और फॉरेस्ट के कार्यों की प्रगति, उपलब्धियों, और अनुपालन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

समीक्षा के दौरान माननीय सदस्यों ने सीमावर्ती क्षेत्र में मध निषेध के सख्त अनुपालन की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा, सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों में गति लाने के लिए भी कई सुझाव प्रस्तुत किए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त अररिया, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, और संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *