सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 19वीं वाहिनी को गुप्त सूचना मिली कि काली माता मंदिर, रेलवे कॉलोनी, ठाकुरगंज के आसपास अवैध शस्त्र और बारूद की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर 19वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देशन में समवाय नावडूबा और बिहार पुलिस (ठाकुरगंज थाना) की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष गश्ती दल का गठन किया।
गश्ती दल ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 110/04 से लगभग 4 किमी अंदर भारत की ओर, काली मंदिर, रेलवे कॉलोनी के पास सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 12:55 बजे ठाकुरगंज बाजार की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक 7.65MM पिस्टल (USA मेड), एक मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन (Realme और Itel), और ₹100 की भारतीय मुद्रा बरामद हुई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल देबनाथ (उम्र 25 वर्ष), पुत्र भुबन देबनाथ, निवासी ग्राम व पोस्ट साधुरंगछ, थाना चोपड़ा, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल बताया। आरोपी ने बताया कि वह इस पिस्टल को अवैध रूप से भारत में ही किसी जगह ले जा रहा था।
गश्ती दल ने आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद सामग्री, जिसमें पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, ₹100 नकद, और मोटरसाइकिल शामिल हैं, को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद ठाकुरगंज थाना को सौंप दिया है।
एसएसबी और बिहार पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध शस्त्र तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और आरोपी के नेटवर्क और मंशा का खुलासा करने के लिए आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।